हिस्ट्रीशीटर तोमर की पत्नी व सहयोगी गिरफ्तार

रायपुर (khabargali) हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह और उसके भाई रोहित सिंह तोमर का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। दोनों भाइयों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दूसरी ओर वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा सिंह और उनके सहयोगियों ने गुरुवार को कुछ मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उनका कैमरा तोड़ दिया।