होटल बेबीलोन में रविवार को ' एजुकेटर्सइंडिया' का आयोजन
रायपुर (khabargali) एजुकेटर्सइंडिया द्वारा प्रदेश के छात्रों के शैक्षणिक यात्रा को आकार देने कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो रविवार, 10 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रायपुर के होटल बेबीलोन में आयोजित है। गौरतलब है कि भारत में कैरियर मार्गदर्शन एवं जागरूकता प्रबंधन को लेकर ' एजुकेटर्सइंडिया' की अपनी लोकप्रियता है।