
महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों निराकरण को लेकर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए
रायपुर (खबरगली) रायपुर सराफा एसोसिएशन ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मुलाकात की इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष धरम भंसाली एवं सचिव जितेन्द्र गोलछा के नेतृत्व में अपने व्यापरियों एवं हमारे व्यापारिक क्षेत्र एवं बाजार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषय के प्रस्ताव पर चर्चा हुई:
1. गुमास्ता एवं अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने हेतू बात रखी।
2. अपने सराफा व्यापारिक क्षेत्र में जहां-जहां सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां जल्द स्थापना हेतू अनुरोध किया।
3. सराफा बाजार में लाइट की व्यवस्था अपर्याप्त है, जिससे परेशानी होती है उसको दुरुस्त करवा कर तेज रोशनी की एलईडी लगाने बाबत चर्चा ।
4. नाली की सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
5. सड़क मरम्मत एवं सुधार कार्य शीघ्र करवाया जाए।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा त्यौहार के मद्देनजर उपरोक्त कामों को संज्ञान में लेकर,जरूरी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो ऐसा अपने सराफा एसोसिएशन को आश्वासन दिया।
उक्त बैठक मे विशेष उपस्थिति में जोन 4 के अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, भैरव सोसाइटी पार्षद पति श्री जितेन्द्र गोलछा,रायपुर सराफा कार्यकारी अध्यक्ष सुनील जी पारख,होल सेल सिल्वर के अध्यक्ष ललित नवलखा, कोषाध्यक्ष अनिल कूचेरिया,पूर्व सचिव वर्तमान प्रमुख सलाहकार दीपचंद कोटड़िया उपाध्यक्ष नीलेश सेठ सह सचिव विनय गोलछा एवं संजय देशमुख हुए।
- Log in to post comments