a huge meeting of striking employees was held in Raipur

बैंक, बीमा, कोयला, इस्पात, बालको, एन एम डी सी, परिवहन सहित अनेक प्रमुख संस्थानों में ठप्प रहा काम

रायपुर में हड़ताली कर्मचारियों की विशाल सभा हुई

रायपुर (खबरगली) इंटक, सीटू , एटक, ऐक्टू, एच एम एस सहित देश की 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों आव्हान पर आज 9 जुलाई को आहूत आम हड़ताल संपूर्ण छत्तीसगढ़ में भी अभूतपूर्व रूप से सफल हुई । इस हड़ताल का राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में व्यापक असर रहा l विशेषकर प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं एल आई सी, केंद्रीय कार्यालय इनकम टैक्स, डाक विभाग, बी एस एन एल के कार्यालयों के ताले नहीं खुले l औद्योगिक क