incident captured on CCTV Patna Hindi News big news khabargali

पटना (खबरगली ) बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर में बीजेपी नेता विवेकानंद प्रसाद को गोली मारने का मामला सामने आया है। डीएसपी अजय कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। बता दें कि यह पूरी घटना बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज लेन में हुई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

BJP नेता पर चलाई गोली

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने घर के बाहर बीजेपी नेता विवेकानंद टहल रहे थे। तभी सूरजीनिखल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ आया और उन पर दो राउंड गोली चलाई। जिससे बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।