अबकी बार मोदी सरकार’ का स्लोगन देने वाले पीयूष नहीं रहे, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

अबकी बार मोदी सरकार’ का स्लोगन देने वाले पीयूष नहीं रहे, 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस खबरगली Piyush, who coined the slogan 'Abki baar Modi sarkar', is no more; he breathed his last at the age of 70.mumbai hindi news khabargali

मुंबई (खबरगली)  भारतीय विज्ञापन को नया अंदाज देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे (70) का शुक्रवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उनका श्वांस संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था। उनका शनिवार की सुबह 10.30  बजे शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पद्मश्री पांडे न केवल विज्ञापन के जरिए ब्रांड्स को लोगों की जुबान तक लाए बल्कि उन्होंने सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले अभियानों को घर-घर तक पहुंचाया। विज्ञापन जगत की चार दशक की यात्रा में उन्होंने विज्ञापनों को पश्चिमी शैली से निकालकर भारतीयता के भाव भरे। सरल उच्चारण और हल्के-फुल्के शब्दों में बात कहने का उनका अंदाज हमेशा याद किया जाएगा।

भारत सरकार ने 2016 मेें उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
 

Category