अल्पसंख्यक आयोग में जैन–सिख एकता का ऐतिहासिक शुकराना एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जैन-सिख एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनुपम मिसाल पेश की गई। आयोग के कार्यालय में एक ऐतिहासिक 'शुकराना एवं श्रद्धांजलि' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु पुत्रों की शहादत के समय मानवता और धर्मनिष्ठा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाले दानवीर सेठ टोडरमल जैन के महान कार्यों को याद किया गया। उनके त्याग, सेवा भाव एवं ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित