जल्द पूरी होगी CAF भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की वर्ष 2018 की भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। प्रतीक्षा सूची में शामिल कई अभ्यर्थी वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। राजधानी रायपुर के तूता में पिछले कई दिनों से आंदोलनरत अभ्यर्थी शनिवार को लोकपर्व छेरछेरा के अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा से उनके बंगले पहुंचकर मिले. बड़ी उम्मीदों के साथ पहुंचे अभ्यर्थियों को मंत्री की ओर से केवल आश्वासन मिला. मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान निकालने का भरोसा दिए जाने के बाद अभ्यर्थी लौट गए।