जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

श्रीनगर (khabargali) जम्मूकश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और वह दिन दूर नहीं जब केंद्र शासित प्रदेश के लोग अपनी सरकार का चुनाव करेंगे तथा अपना राज्य का दर्जा वापस हासिल करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद घाटी के अपने पहले दौरे में मोदी ने श्रीनगर में 1,500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।