कांग्रेस नेता की मौत खबरगली Congress leader dies after penthouse catches fire due to Akhand Jyoti Indore big News latest khabargali

इंदौर (खबरगली) शहर में कार शोरूम पर बने पेंटहाउस में गुरुवार अलसुबह आग लगने से कांग्रेस नेता व कारोबारी प्रवेश अग्रवाल (46) की मौत हो गई। प्रवेश की पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा किसी तरह बाहर निकल आईं, लेकिन प्रवेश और उनकी बड़ी बेटी सौम्या (14) धुएं की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित किया।