मुख्यमंत्री ने दिये संकेत... खबरगली Five day working system will end in Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में फाइव डे वर्किंग सिस्टम खत्म हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “फाइव डे वर्किंग को खत्म करने पर विचार करेंगे”, और यह भी बताया कि अधिकारी-कर्मचारी खुद 6 दिन कार्य दिवस करने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह बात मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित “संकल्प से सिद्धि” अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। यह कार्यक्रम केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है।