मुंबई पुलिस बनकर किया गया स्कैम

हैदराबाद (खबरगली) डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां ठगों ने मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर एक 81 वर्षीय बुजुर्ग से 7.12 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जानें क्या है मामला?* पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को फोन कर खुद को एक कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। कॉलर ने दावा किया कि बुजुर्ग के नाम से मुंबई से थाईलैंड भेजे गए एक पार्सल में MDMA ड्रग्स, पासपोर्ट और कई डेबिट-क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। इसके बाद ठगों ने कहा कि यह मामला मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है।