mother suffers heart attack Patna hindi News latest khabargali

पटना (खबरगली) बिहार के पटना जिले के गर्दनीबाग इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जो लोगों को झकझोर कर रख दिया। दमड़िया इलाके में अपने पुत्र की मौत को सहन नहीं कर सकी महिला और हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, गर्दनीबाग थाना इलाके के दमड़िया में शक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके फंदे से झूलता देख उसकी मां इस घटना को सहन नहीं कर सकी और वहीं रोते-बिलखते हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया।