धमतरी (khabargali) व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से कराने का फैसला किया गया है। दरसल यहां एक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को एक घंटा देरी से आंसर शीट मिली थी। जिसके बाद परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत की। ये परीक्षा 23 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित की गई थी।
बता दें की 23 जून को छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान धमतरी जिले के शासकीय कॉलेज भखारा में परीक्षार्थीयों को आंसर शीट यानी उत्तरपुस्तिका एक घंटा लेट मिली था। इसे लेकर परीक्षार्थियों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया था।