now books will not be changed for 3 years

रायपुर (khabargali) स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीते दिन गुरुवार को महानदी भवन मंत्रालय में चली अपनी पहली ही मैराथन बैठक में प्रदेश हित में बड़े निर्णय लिए। वहीं आज शुक्रवार को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों के भविष्य बनाने का विभाग है, हमने निर्देश दिया है कि बच्चों का जो पहला पीरियड हो वह योग, प्राणायाम और नैतिक शिक्षा पर हो, जो हर साल किताब बदलते हैं जो गरीब बच्चे हैं वह आजू-बाजू से किताबें लेकर पढ़ लेते थे। किताब छापने वालों को फायदा देने के लिए हर साल किताब बद