party forms 7-member inquiry committee

रायपुर (खबरगली) रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए 7 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जो पूरे प्रकरण की विस्तृत और निष्पक्ष जांच करेगी। कांग्रेस का सीधे तौर पर आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण जीवन ठाकुर की मौत हुई। इसी वजह से पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समिति का गठन किया है। समिति की संयोजक पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया को बनाया गया है। वहीं, विधायक सावित्री मंडावी, इंदर शाह मंडावी, जनक ध्रुव और अंबिका मरकाम को इसमें सदस