Rajim in Maghi Punni Mela Narva

2020 के राजिम माघी पुन्नी मेला में नरवा, गरवा, घूरवा, बारी पर रेत कलाकृति बनाई पर मेहनताना तक नहीं मिला..आर्थिक तंगी से गुजर रहा छत्तीसगढ़िया कलाकार

रायपुर (khabargali) राजधानी से 40 किमी दूर बसे गांव तामासिवनी के सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू अपनी कला से काफी प्रसिद्ध होते जा रहे हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उनका मनोबल टूटता से जा रहा है। गौरतलब है कि ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक से प्रेरित होकर लगभग 8 वर्ष से वे रेत पर कलाकारी कर रहे हैं। अब तक 150 से ज्यादा कलाकृति बना चुके हेमचंद समाज को कुछ संदेश देन