Rajpurians are now ready to fly high with a good thinking

रायपुर (खबरगली) मकर संक्रांति के उपलक्ष में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित काइट कार्निवाल जिसके आपोजक ऋचा ठाकुर है तथा संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने बताया कि विभिन्न आकषर्णो की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी के लिए उनका उत्साहवर्धन करने हेतु उपहार, पंडरी स्थित शॉप न्यु जनरेशन और डी टी सी डायमंड ( डिम्पल खट्टर ) की तरफ से दिए जाएंगे। 14 जनवरी को VIP रोड स्थित होटल ग्रेंड नीलम में समय सुबह 8 से रात्रि11 तक पावन पर्व मकर संक्रांति के दिन भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य आकर्षण काइट मेकिंग जिसमें कि एक सोशल मैसेज देना अनिवार्य रहेगा व पतंग उड