Retired officer duped: By threatening to implicate him in pornographic video and money laundering

बिलासपुर (खबरगली) बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने और मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने के नाम से लाखों की ठगी करते थे. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी खुद को ईडी और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर लोगों को झांसे में लेते थे. धोखाधड़ी से कमाए रकम को यू एस डी टी क्रिप्टोकरेंशी खरीद कर इन्वेस्ट कर दिया करते थे.