सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में खबरगलीThe number of corona patients in the state is around 100

रायपुर (Khabargali) प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सौ पहुंचने वाली है। शुक्रवार को रायपुर में 7 समेत 12 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है। इनमें 49 लोग रिकवर हो गए हैं। जिन 50 लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें 41 होम आइसोलेशन में हैं। 

6 का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां एक मरीज आईसीयू में भर्ती है। अब तक रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, बालोद, महासमुंद व बेमेतरा में ही मरीज मिले थे। शुक्रवार को सरगुजा और दंतेवाड़ा जिले में भी एक-एक मरीज मिला।