समाज

रायपुर (खबरगली)। इग्ज़ैम ख़त्म हो चुके है और बच्चों की गर्मियों की छुट्टियाँ भी लग चुकी है ।वे इस छुट्टी को घर में बैठकर मोबाइल या अन्य विडीओ गेम में समय व्यतीत कर रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए “दि विस्तार फ़ाउंडेशन” और “मेरा साथी जन सेवा” सामाजिक संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रह है । उनके द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया जा रह है। जिसमें बच्चों के शारीरिक विकास हेतु आउट डोर और इनडोर खेल , नब्बे दशक के प्रसिद्ध खेल व छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल खिलाए जाएँगे साथ ही मानसिक विकास हेतु ड्रॉइंग पेंटिंग योगा मेडिटेशन ,आर्ट वर्क जैसे कार्यक्रम सिखाए जाएँगे। कार्यक्रम