sugar

ख़बरगली @ हेल्थ डेस्क

आजकल के इस भागदौड़ भरे जीवन में अनियमित जीवनशैली के कारण जो बीमारी सर्वाधिक लोगों को ग्रसित कर रही है वह है मधुमेह। मधुमेह को धीमी जहर भी कहा जाता है, यह ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी के शरीर को में प्रवेश कर ले तो उसे फिर जीवन भर छोड़ती नहीं। इस बीमारी का जो सबसे बुरा पक्ष है वह यह है कि यह शरीर में अन्य कई बीमारियों को भी निमंत्रण देती है। मधुमेह रोगियों को आंखों में दिक्कत, किडनी और लीवर की बीमारी और पैरों में दिक्कत होना आम है। पहले यह बीमारी चालीस की उम्र के बाद ही होती थी लेकिन आजकल बच्चों में भी इसका मिलना चिंता का एक बड़ा कारण हो गया है।