Sun Pharma will distribute it all over India

25 साल बाद बनी दवा..केवल 1,300 में मिलती है डोज तीन ही पर्याप्त

नई दिल्ली (khabargali) देश के विभिन्न अस्पतालों में लकवा (ब्रेन स्ट्रोक) व दिल का दौरा (हार्ट अटैक) के मरीजों की तादात 15 से 20 फीसद बढ़ गई है। आंकड़ों की माने तो भारत में लकवे और दिल के दौरे के करीब 13 लाख मरीज होते हैं। चिकित्सकों की राय है कि स्ट्रोक या हार्ट अटैक के मामलों में मरीजों को जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार मिलना चाहिए। अगर इलाज में देरी हो गई तो बड़े से बड़ा अस्पताल भी कुछ नहीं कर सकता। लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि देश में लकवा या दिल के दौरे के इलाज के लिए