took seven rounds with Shipra Sharma of Haryana

देखें शादी की तश्वीरें

वृन्दावन/ जयपुर (खबरगली) मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार, 5 दिसंबर को अपने जीवन के एक खास मोड़ पर कदम रखा और हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए. कथावचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी 5 दिसंबर को जयपुर में हुई, जिसमें 100 पंडितों ने वैदिक रस्में पूरी कीं. रात में जयमाला सेरेमनी हुई जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन ने पारंपरिक और शाही आउटफिट्स पहने. यह शादी जयपुर के ताज आमेर होटल में हुई, जहां धार्मिक और आध्यात्मिक परंपराओं के साथ विवाह की सारी रस्में संपन्न हुईं.