traffic

एक तरफ राहत तो दूसरी तरफ मुसीबत

अब अगर कोई भी सवारी गाड़ी यदि शहर के अंदर जाती है तो उस पर होगी चालानी कार्रवाई

रायपुर (khabargali) आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद र 50 करोड़ की लागत से राजधानी मे बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव से सोमवार से बसों का संचालन शुरू हो गया। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को काफी हद तक राहत मिलेगी। लेकिन बसें अब पंडरी से सीधे भाठागांव जाने की जगह उस से संबधित इलाके रिंग रोड में यदा कदा खड़े कर दी गई है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। मैत्री नगर -सुंदरनगर इलाके में एचपी पेट्रोल पंप क