यातायात

एक तरफ राहत तो दूसरी तरफ मुसीबत

अब अगर कोई भी सवारी गाड़ी यदि शहर के अंदर जाती है तो उस पर होगी चालानी कार्रवाई

रायपुर (khabargali) आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद र 50 करोड़ की लागत से राजधानी मे बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव से सोमवार से बसों का संचालन शुरू हो गया। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को काफी हद तक राहत मिलेगी। लेकिन बसें अब पंडरी से सीधे भाठागांव जाने की जगह उस से संबधित इलाके रिंग रोड में यदा कदा खड़े कर दी गई है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। मैत्री नगर -सुंदरनगर इलाके में एचपी पेट्रोल पंप क