कहा- गौ हत्यारी पार्टियों को जो वोट देंगे वह गौहत्या के पाप के भागी होंगें
रायपुर (khabargali) गौ हत्यारी पार्टियों को जो वोट देगा वह गौ हत्या के पाप के भागी होंगे, इस समय आजादी का अमृतकाल चल रहा है लेकिन गौहत्या बंद नहीं है, गौहत्या तत्काल प्रभाव से बंद होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में लोग नक्सलवाद को बढ़ावा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दे रहे हैं।