15 महीने का होगा कार्यकाल खबरगली Justice Surya Kant becomes the 53rd CJI of India

नई दिल्ली (खबरगली) जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश  बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद CJI सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में मौजूद PM मोदी समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। साथ ही इस समारोह में ब्राजील समेत सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। देश के नये सीजेाई ने शपथ के बाद माता-पिता के पैर छुकर आशीर्वाद लिए।