26 दिन में ही छोड़ी कुर्सी खबरगली French Prime Minister resigns

पेरिस (खबरगली) फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने एक महीने से भी कम समय में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें पद संभाले हुए सिर्फ 26 दिन ही हुए थे। यह इस्तीफा तब आया जब उनकी नई कैबिनेट के गठन को लेकर देश की संसद में भारी विरोध शुरू हो गया था।