50 percent restriction in the program

सरकार ने कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भेज गाइडलाइन तय किया

रायपुर (khabargali) कोरोना संक्रमण के चौथेबलाहर और ओमिक्रॉन के देश मे 358 केस हो जाने बाद बढ़ते खतरे को देखते कई राज्य सरकारें नाईट कर्फ्यू, धारा 144 और क्रिसमस और नए साल के स्वागत के कार्यक्रमों में एहितयाती कदम उठा रहीं है, दिल्ली में तो सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक ही लगा दी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी फैसला लिया है। सूबे के कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भेज 13 अक्टूबर 2020 के आदेश का पालन करते हुए किसी भी कार्यक्रम में 50 फीसदी की पाबंदी लगाने के लिए कहा है। कोविड- 19 एवं नये व