
सरकार ने कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भेज गाइडलाइन तय किया
रायपुर (khabargali) कोरोना संक्रमण के चौथेबलाहर और ओमिक्रॉन के देश मे 358 केस हो जाने बाद बढ़ते खतरे को देखते कई राज्य सरकारें नाईट कर्फ्यू, धारा 144 और क्रिसमस और नए साल के स्वागत के कार्यक्रमों में एहितयाती कदम उठा रहीं है, दिल्ली में तो सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक ही लगा दी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी फैसला लिया है। सूबे के कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भेज 13 अक्टूबर 2020 के आदेश का पालन करते हुए किसी भी कार्यक्रम में 50 फीसदी की पाबंदी लगाने के लिए कहा है। कोविड- 19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देशभर में बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में लोगों से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नये निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।
देखें आदेश की कॉपी

- Log in to post comments