6 घायल... Big Accident: Bus going from Raipur to Jagdalpur met with an accident due to tire burst

कठुआ (khabargali) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक बार फिर आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंका, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए, वही चार जवान घायल हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. मामले पर जानकारी देते हुए एक रक्षा अधिकारी ने कहा, “कठुआ के माचेडी इलाके में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इतने ही जवान घायल हुए हैं. जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.”