Administrative reshuffle in Chhattisgarh: As soon as the new Chief Secretary Vikassheel took charge

रायपुर (खबरगली)आईएएस विकासशील के छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण करते हुए थोक में आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। पदभार ग्रहण करने के चंद मिनटों बाद जारी तबादला सूची में रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू समेत 14 आईएएस अधिकारियों के नाम हैं।