पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक, 3 जगह पर की भारी बमबारी में 10 लोगों की मौत

Pakistan's airstrike in Afghanistan, 10 people killed in heavy bombing at 3 places hindi News big news khabargali

पाकिस्तान (खबरगली) पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है। पाकिस्तान ने सोमवार रात अफगानिस्तान के तीन प्रांत खोस्त, कुनार और पक्तिका में एयरस्ट्राइक की। भारी बमबारी में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। पाकिस्तान की ताजा एयरस्ट्राइक ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के गुस्से को फिर से भड़का दिया है। 

तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने यह हमला करके इस्तांबुल में हुए सीजफायर करार को तोड़ा है। वहीं इस पर पाकिस्तान की सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि खोस्त प्रांत के मुगलगई इलाके में रात करीब 12 बजे पाकिस्तानी विमानों ने एक घर पर बमबारी की। इस हमले में 5 लड़के, 4 लड़कियां और एक महिला की मौत हो गई।

पाकिस्तान में फिदायिन हमला

बता दें कि सोमवार शाम पाकिस्तान के पेशावर शहर में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर हमला हुआ। यह मुख्यालय सैन्य कैंट क्षेत्र के पास स्थित है। इस आत्मघाती हमले में 6 लोग मारे गए, जिनमें 3 कमांडो और 3 हमलावर शामिल हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर खुद को चादर से ढककर पहुंचा था। उसने चौकी पर पहुंचते ही खुद को उड़ा लिया। इसमें 3 पुलिसकर्मी मारे गए।


 

Category