मैहर देवी और विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा- तफरी

Threat to bomb Maihar Devi and Vindhyavasini temples, panic ensues hindi News big News khabargali

मिर्जापुर (खबरगली) विश्व-विख्यात शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी मंदिर, अष्टभुजा मंदिर और कालीखोह मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। लखनऊ 112 कंट्रोल रूम को फोन पर मिली धमकी की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस हरकत में आई और रात करीब 12:15 बजे से 2:00 बजे तक तीनों मंदिरों परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स, बम निरोधक दस्ता, एलआईयू, एलीटेज टीम, मंदिर धाम सुरक्षा इकाई तथा स्थानीय थाना पुलिस ने मिलकर मंदिर प्रांगण, परिक्रमा पथ, इंट्रेंस प्लाज़ा और आसपास के सभी प्रमुख मार्गों की विस्तृत जाँच की। तलाशी के दौरान कहीं भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले युवक की कॉल को ट्रेस कर प्रयागराज पुलिस की मदद से उसे हिरासत में लिया गया। युवक की पहचान प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले 42 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह पिछले 20 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

एसओ विन्ध्याचल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि सूचना गंभीर थी, इसलिए तत्काल सभी टीमों को सक्रिय कर तीनों मंदिरों की गहन तलाशी ली गई। अब आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Category