panic ensues Mirjapur Hindi News big news khabargali

मिर्जापुर (खबरगली) विश्व-विख्यात शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी मंदिर, अष्टभुजा मंदिर और कालीखोह मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। लखनऊ 112 कंट्रोल रूम को फोन पर मिली धमकी की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस हरकत में आई और रात करीब 12:15 बजे से 2:00 बजे तक तीनों मंदिरों परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।