आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर कई राज्यों में प्रदर्शन

नई दिल्ली (खबरगली) उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लगाए गए ’आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के मामले में देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मुस्लिम समुदाय की ओर से महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और मध्यप्रदेश के शहरों में जुलूस निकाले गए हैं। इस दौरान कई स्थानों पर पथराव और पुलिस से भिड़ंत की सूचना सामने आई है। अब आशंका जताई जा रही है कि यह त्योहारी सीजन पर माहौल बिगाडऩे की साजिश हो सकती है।