Aman Yadav President Secretary District Kalaripayattu Association Raipur

दल में 68 खिलाड़ी एवँ 02 अधिकारी शामिल

प्रदेश दल में सर्वाधिक खिलाड़ी कोरबा से

रायपुर (khabargali) भारतीय कलरिपयतु महासंघ के निर्देशन में केरल कलरिपयतु संघ के द्वारा 09 से 11 अगस्त 2024 को 16वीं राष्ट्रीय कलरिपयतु चैंपियनशिप 2024 का आयोजन राष्ट्रीय लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज त्रिवेन्द्रम, केरल में किया जा रहा है।उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने 70 सदस्यीय राज्य दल राज्य कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव श्री कमलेश देवांगन के निर्देशन मे 06 अगस्त को बिलासपुर त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होगा जिसम