Army Chief General Manoj Mukund Narwane

जानें इस देसी कॉर्वेट में क्‍या खास है

नई दिल्ली (khabargali) भारतीय नौसेना के बेड़े में आज एक खास जहाज की एंट्री हुई है। ऐंटी-सबमरीन वारफेयर के लिए बना आईएनएस कवरत्‍ती गुरुवार को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल हो गया। आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने इस स्‍वदेशी कॉर्वेट को नेवी का हिस्‍सा बनाया। जहाज ने अपने सभी सिस्‍टम के साथ ट्रायल पूरे कर लिए हैं और वह एक कॉम्‍बैट-रेडी प्‍लेटफॉर्म की तरह नेवी में शामिल हुआ है। आपको बता दें कि आईएनएस कवरत्‍ती को डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने डिजाइन किया है।