रायपुर (khabargali) इन दिनों गर्मी आपमे चरम सीमा पर है। भरी दुपहरी में तो जन सामान्य वर्ग जरूरी काम हो तभी घर से निकलता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन में लोगो का दिन के वक्त ये हाल है कि पसीने से लथपथ शरीर , पानी पीने के लिए व्याकुल सफर कर रहा हर व्यक्ति और ,ठंडा पानी कहीं मिल जाए अपनी खाली बोतल लेकर प्लेटफॉर्म में इधर उधर भटकता है। ऐसे में राजधानी की संवेदनशील सामाजिक एवं जनहित संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रामनगर , रायपुर छ. ग.
- Today is: