ख़ुद प्यासे रहकर पिला रहे दूसरों को ठंडा पानी।अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के रोजेदार कार्यकताओं ने पेश की मिसाल

समाजसेवी

रायपुर (khabargali) इन दिनों गर्मी आपमे चरम सीमा पर है। भरी दुपहरी में तो जन सामान्य वर्ग जरूरी काम हो तभी घर से निकलता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन में लोगो का दिन के वक्त ये हाल है कि पसीने से लथपथ शरीर , पानी पीने के लिए व्याकुल सफर कर रहा हर व्यक्ति और ,ठंडा पानी कहीं मिल जाए अपनी खाली बोतल लेकर प्लेटफॉर्म में इधर उधर भटकता है। ऐसे में राजधानी की संवेदनशील सामाजिक एवं जनहित संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रामनगर , रायपुर छ. ग. ) ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म के अंदर जरूरतमंद यात्रीगणों को लगभग 1600 लीटर आर ओ मिनरल वाटर तथा 2000 पानी पाउच का वितरण किया । गोंडवाना एक्सप्रेस , गोंदिया बैरौनी एक्सप्रेस , हावड़ा मेल , बिलासपुर लोकल , नागपुर इंटरसिटी तथा अन्य ट्रेनों में भीषण गर्मी से त्रस्त मुसाफिरों को संस्था के माध्यम से राहत पहुंचाई गई । ख़ुद रोजे से होने के बाद संस्था के सक्रिय सदस्य इस पुण्य कार्य मे लगे है।

Image removed.

संस्था ने यह अभियान, मई दिवस ( श्रमिक दिवस ) से शुरू करके लगातार 30 दिनों तक अपनी निःस्वार्थ जनहित सेवाएं समाज को अर्पित की है , जो आगे भी अनवरत जारी रहेगी । संस्थापक श्री मोहम्मद सज्ज़ाद खान जी की अगुवाई में पदाधिकारी तथा सदस्यगण सर्वश्री पंडित अनिल शुक्ल , सैय्यद जाकिर हुसैन , शेख नजीर , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , अजीज अहमद ,अफरोज खान , दिव्यांश शर्मा , श्रीमती प्रियंका साव , श्रीमती अनिला शर्मा , सुश्री हीना मेमन , श्रीमती श्रद्धा बंजारे , अकमल खान , अरमान खान , यासिर हुसैन व उपस्थित सदस्यों ने श्रमदान के द्वारा अपनी सेवाएंसंस्था को प्रदान की ।