Banjari Mata University

रायपुर (khabargali) चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में सुबह से ही देवी की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। राजधानी रायपुर के मंदिरों में सुबह से ही हवन और पूजा चल रही है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ आमजन भी शामिल हुए। आकाशवाणी काली मंदिर,कंकाली मंदिर,आमापारा शीतला मंदिर,बंजारी माता यूनिवर्सिटी मेंं भी मुहूर्त समय पर अष्टमी हवन हुआ। कई जगहों आज और कल कन्या पूजन व भंडारा का भी आयोजन किया गया है। वही बुधवार को राम नवमी क