Cartoon Festival: CM Vishnudev Sai will inaugurate the festival by making a cartoon in Raipur on September 12

जम्मू के कार्टूनिस्ट को मिलेगा कार्टून वॉच का “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड”

रायपुर (खबरगली) देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका शीघ्र ही अपने 30 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है. प्रति वर्ष आयोजित होने वाला “कार्टून वॉच” का सालाना महोत्सव कार्टून फेस्टिवल 12 सितम्बर 2025 को रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है . इस बरस जम्मू कश्मीर के लोकप्रिय कार्टूनिस्ट श्री मनोज चोपड़ा को कार्टून वॉच का “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान किया जाएगा.