दो जवान शहीद चार जवान घायल... Naxalites did IED blast in Sukma and Bijapur border

सुकमा (khabargali) छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा और बीजापुर सीमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए है. 4 जवान जख्मी हर है. घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है।