सुकमा और बीजापुर सीमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद चार जवान घायल...

Naxalites did IED blast in Sukma and Bijapur border, two soldiers martyred, four soldiers injured... Latest news khabargali

सुकमा (khabargali) छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा और बीजापुर सीमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट. ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए है. 4 जवान जख्मी हर है. घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है।

बता दें ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में किया ब्लास्ट. STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए, घायल जवानों के नाम पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार. CRPF, कोबरा, CAF, DRG, और STF के जवान निकले थे एंटी नक्सल ऑपरेशन पे. बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है, इसकी पुष्टि बस्तर IG सुन्दरराज पी.ने की है.

Category