epicenter of the earthquake was about two km away from Jagdalpur

2.6 नापी गई तीव्रता, जगदलपुर से करीब दो किमी दूर था भूकंप का केंद्र

जगदलपुर (khabargali) जगदलपुर में बुधवार रात करीब आठ बजे के आसपास करीब दो सेकंड तक भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए। शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके भूकंप का केंद्र थरागुडा-लालबाग रहा । आड़ावाल, सेमरा में करीब 7.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई और जमीन हिली। जहां तीन से चार सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से खबर तेजी से फैली। लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आए। शहर के निकटवर्ती ग्राम बिलोरी व आडावल में भी भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए। कुम