अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज, टूटेजा 6 मई तक रिमांड पर, सोनी 10 तक

Highly discussed excise scam, Anwar Dhebar's bail plea rejected, Tuteja remanded till 6 May, Soni till 10 May, Chhattisgarh custom milling scam, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर शनिवार को एसीबी ईओडब्लू के स्पेशल कोर्ट सुनवाई हुई। इस दौरान दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज कर दी और अनवर को 16 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल में भेजने के निर्देश दिए।

वहीं छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी ने शनिवार को मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को रायपुर के स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 10 मई तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईएएस अफसर अनिल टुटेजा 6 मई तक रिमांड पर रहेंगे।

महादेव एप के आरोपियों की भी पेशी

इसके साथ ही महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपी गिरीश तलरेजा, सूरज चोखानी समेत असीम दास को जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने उन्‍हें चार्जशीट के चार्ज फाइल करने के लिए कोर्ट में किया पेश किया।

Category