equipment damaged due to lightning hindi News big news latest News khabargali

नई दिल्ली ( खबरगली) दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की भोपाल में एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। रायपुर एयरपोर्ट से नेविगेशन नहीं मिलने पर भोपाल डाइवर्ट करने की सूचना है। इंडिगो की फ्लाइट भोपाल में लैंड कराई गई है। सूत्रों के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स अभी लैंड नहीं कर पा  रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से नेविगेशन नहीं मिल पा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरणों पर बिजली गिरने से उपकरण खराब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 5 फ्लाइट डायवर्ट करवाई गई हैं।