Former minister gets “wild card entry” in jail to celebrate “Karma Vacation”

खबरगली (साहित्य डेस्क) छ.ग. में हाल ही में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पावन मौके पर हमारे पूर्व मंत्री ने बड़ी ही मासूमियत से कहा कि वे अनपढ़ हैं और जहां अधिकारियों ने कहा वहां दस्तखत कर दिया. ये वही मासूम व्यक्ति हैं जो नक्सली हमले में दर्जन भर नेताओं के मरने वाले जत्थे में शामिल थे और फायरिंग के दौरान एक बाईक पर बैठ कर गायब हो गये थे. वे अपने आपको छ.ग. का लालू यादव समझते हैं और लोग उन्हें प्यार से दादी कहते हैं, पता नहीं इसके पीछे क्या कहानी है. खैर उनका महिमा मंडन करना हमारा काम नहीं है.