गणेश उत्सव में मिट्टी की कलात्मक गणेश प्रतिमा निर्माण

रायपुर (खबरगली) महाकोशल कला परिषद द्वारा गणेशोत्सव पर नगर की कलात्मक पर्यावरण इको फ्रेंडली स्थल व विसर्जन सजावट पर हर्बल रंगों व मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के लिए 50 स्वर्ण ,रजत, कांस्य मंजूषा को प्रदान करने की घोषणा करती है यह स्पर्धा 67वीं वर्ष की स्पर्धा है .कलात्मक स्थल सजावट स्पर्धा में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हर्बल कलर निर्मित , मिट्टी से बनाया गई कलात्मक गणेश प्रतिमा का पुरस्कार दिया जाएगा .वर्ष की सर्वश्रेष्ठ स्थल सजावट का पुरस्कार ,वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हर्बल कलर युक्त, मिट्टी से निर्मित कलात्मक गणेश प्रतिमा निर्माण को प्रदान किया जाएगा .